एसडीएम और सीओ जेवर ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जेवर थाने मे की शान्ति समिति की मीटिंग आयोजित

एसडीएम और सीओ जेवर ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जेवर थाने मे की शान्ति समिति की मीटिंग आयोजित



जनपद में  आगामी त्योहारों को  शांतिपूर्वक एवं आपसी  सौहार्द के साथ मनाए जाने के उद्देश्य से  जिलाधिकारी बीएन सिंह  के निर्देश पर नवरात्री और आगामी दशहरा के त्यौहार के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा के जेवर थाने मे मंगलवार को एसडीएम जेवर गुजां सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी जेवर शरदचन्द्र शर्मा के द्वारा कस्बे व क्षेत्र के सभ्रान्त नागरिकों के साथ शान्ति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी सभ्रान्त व्यक्तियों से उनकी समस्याओं की जानकारी कर उनका समाधान भी किया। उन्होंने सभी को आगाह किया कि कोई ऐसा कार्य करने की कोशिश ना करें, जिससे कस्बे और क्षेत्र का माहौल बिगड़ जाये। कस्बे व क्षेत्र का माहौल को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निबटा जायेगा। उनके द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों से पूर्व की तरह ही आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ नवरात्री एवं दशहरा और अन्य त्यौहारों को शान्ति पूर्वक मनाने की अपील की गयी। कस्बे व क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भी अधिकारीयों को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि दशहरा और अन्य त्यौहारों को पूर्व की भांति शान्तिपूर्ण तरीके और हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।  उन्होंने नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी को भी उचित साफ सफाई और अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।मीटिंग मे अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जेवर दिनेश शुक्ला, पुलिस के अन्य अधिकारियों के अलावा कस्बे व क्षेत्र के सैंकड़ों गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। 


Popular posts
थाना सूरजपुर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार
नोएडा के सेक्टर 71 के पेट्रोल पंप पर पहुंचकर आपूर्ति विभाग एवं बाट माप तथा कंपनी के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त निरीक्षण
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण निरीक्षण
Image
सभी ग्राम सभाओं में जनसामान्य को ग्रामों को पॉलिथीन मुक्त बनाने के उद्देश्य से
Image
यूपी एसटीफ की नॉएडा यूनिट ने सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य और वांछित अभियुक्त सतपाल भाटी गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की